Saturday, 16 February 2013

वृक्ष(मेरी प्रथम हिंदी कविता)-1995



वृक्ष हमारे दोस्त है,
वृक्ष हमारे यार,
वृक्ष हमारे बंधू है,
वृक्ष से हमको प्यार,
वृक्ष हमें दे छाँव,
वृक्ष हमें दे फल-फूल,
वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते,
वृक्ष हमें दे कंद-मूल,
वृक्ष हमें बहुत कुछ देते,
वृक्ष है महान,
वृक्ष हमें जीवन देते हैं,
वृक्ष से हमको प्यार.

No comments:

Post a Comment