Thursday 28 February 2013

ऐ मेरे वतन के लोगों(1998)

"इस कविता को मैंने लता मंगेशकर जी के गीत (ऐ मेरे वतन के लोगों) को सुनते समय लिखा था इसीलिए इसकी लय उसी गीत पे है"




ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी,
बहुत दिन आज़ाद रहे हम,
आने वाली फिर ग़ुलामी.

इतने गद्दार यहाँ पे,
वे हमपे राज कर रहे हैं,
वही लायेंगे बर्बादी-२,
भारत की होगी तबाही-२,
गर देश को है बचाना,
तो हो जाओ तैयार,
भले ही जान चली जाएँ-२,
ले लो गद्दार की जान-२.

ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी,
बहुत दिन आज़ाद रहे हम,
आने वाली फिर ग़ुलामी.

गर देश की लाज है बचानी,
तो ऐसा करना पड़ेगा,
इक बार फिर से हमको-२,
इस मौत से लड़ना पड़ेगा-२,
मेरी बात को रखों याद,
होना होगा कुर्बान,
वर्ना इक दिन वो होगा-२,
भारत होगा गुमनाम-२.

मेरी बात को तुम मत टालों,
येही भारत का भविष्य है,
हमें इसको है बदलना,
     भले कितना काम कठिन है.

Wednesday 27 February 2013

मेरा भारत देश(1997)



भारत देश है हमारा,
मुझे जान से है प्यारा,
ये उजाड़ वतन हमारा,
ये बर्बाद होता चमन हमारा,
हे! भगवन कुछ ऐसा कर दे,
सब लोग बन जाएँ अच्छें,
नफरत की लू बंद हो जाएँ,
प्यार की चले ठंडी हवाएं,
इसके दुश्मन कुछ न कर पाएं,
भारत फिर से एक हो जाएँ,
देश ये उन्नति करता जाएँ,
दुश्मन मन मसोस के रह जाएँ,
मगर देख के हालात ऐसा हे लगता,
इसपर होने वाला हे दुश्मन का हमला,
कही फिर न बन जायें भारत ग़ुलाम,
और हम सब बेचे जाएँ, कौड़ियों के दाम.

Thursday 21 February 2013

The fury of nature(1997)

   
 When the man began to destroy nature,
 The god was filled with anger,
 Since then he is angry,
 But we are not aware,
 The tsunamis destroy the coastal cities,
 In earthquakes many are killed,
 Volcanic eruptions have taken many lives,
 Hurricanes bring life to stand-still,
 But humans don't understand,
 Why GOD is doing this,
 The god gets angrier,
 As we ignore all of it,
 He keeps punishing us,
 Unleashing the forces of nature,
 Until the man will not stop,
 We will suffer the fury of nature.

Wednesday 20 February 2013

The beauty of night(1996)

  
  With the wonder in eyes,
  I gazed at the sky,
  The beauty of night,
  Was flashed by my sight,
  The moon enlightened the earth,
  With the light of the sun,
  Even if it steals the sunlight,
  It adorns the night,
  The stars twinkling,
  Were brighter than a diamond ring,
  Their twinkling light,
  Was the crown of the night,
  I was too fascinated,
  I wanted to see it forever,
  But none can stay awake the whole night,
  And catch that beauty in his sight.